आमिर, देवल ब्यूरो, जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के द्वारा कम्पोजिट विद्यालय पचहटियां का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों से संवाद करते हुए उनसे मध्यान्ह भोजन के तहत मिलने वाले भोजन के संबंध में जानकारी ली और निर्देशित किया कि बच्चों को पौष्टिक भोजन दिया जाए। विद्यालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
इसके साथ ही नैट परीक्षा में अधिक से अधिक बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने और बेहतर ढंग से परीक्षा को सम्पन्न कराने का निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल को दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि आयोग की तरफ से 23, 24 नवंबर को विशेष अभियान की तिथि निर्धारित की गई है। इस तिथि पर सभी बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने मतदेय स्थलों पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक संख्या में नये मतदाताओं को वोटर कार्ड बनाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि इन विशेष तिथियां को समस्त जनपदवासी अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करा लें। महिला मतदाताओं से विशेष अपील की है जो एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रही हैं। इसके अलावा जिन महिला मतदाताओं ने 18 वर्ष पूर्ण कर ली हैं, तथा जिनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं हैं उन्हें अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करा लें।