देवल संवाददाता,मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण,ई-ऑफिस एवं राजस्व वादों के निस्तारण की अद्यतन प्रगति के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को समय सीमा के अंदर शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के दौरान जांच आख्या को समस्त अधिकारियों को देखने के उपरांत ही प्रेषित करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने माननीय मुख्यमंत्री संदर्भ पर प्राप्त शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए डिफॉल्ट होने से पहले निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी,तहसीलदार को तहसील स्तर पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिस विभाग के आइजीआरएस पोर्टल पर ज्यादा शिकायतें लंबित है उसका जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। राजस्व वादों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने राजस्व वादों में धारा 24 एवं 116 की फाइलों की पैमाइश अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर एवं दोनों पक्षों की उपस्थिति दर्ज कराते हुए मामले का निस्तारण कराने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की अन्य धाराओं में लंबित फाइलों का भी निस्तारण जल्द से जल्द कराने के निर्देश समस्त उप जिलाधिकारी को दिए। इस के दौरान ई ऑफिस की समीक्षा में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी,समस्त उप जिलाधिकारी,समस्त तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के दिए निर्देश
नवंबर 20, 2024
0
Tags