देवल संवाददाता। लालगंज आजमगढ़ देवगांव कोतवाली के पल्हना पुलिस चौकी क्षेत्र मे दस किलोमीटर की दूरी पर मसीरपुर - पल्हना पर खनियरा गांव के समीप बुधवार को 03 बजे दिन मे अपने पुत्र के साथ साइकिल से घर जा रही महिला से (32800 ) बत्तीस हजार आठ सौ रुपए की छिनैती। देवगांव कोतवाली के रणमो बम्मोपुर निवासी महिला लालती देवी पत्नी नगीना अपने पुत्र मुकेश कुमार के साथ बुधवार को साइकिल से 2800 रूपया लेकर लालगंज बाजार गेहू खरीदने गयी थी । गेहूं न मिलने पर महिला भारतीय स्टेट बैंक पहुंची । जहां बैंक से तीस हजार रुपया निकालकर छोला मे रख कर अपने पुत्र मुकेश कुमार के साथ साथ घर जा रही थी कि मसीरपुर - पल्हना मार्ग पर खनियरा गांव के समीप मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आये जिसमे एक हेलमेट र्व दूसरा मुह बाधे था साइकिल को आगे से रोक कर छोला मे रखा रुपया छिनकर पल्हना की तरफ फरार हो गये । जिसकी सूचना पीड़िता ने डायल 112 पर दी । छिनैती की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर पीडिता से मिलकर घटना की जानकारी ली । पीड़िता ने बताया कि घटना स्थल पर आई पुलिस ने तहरीर लिखवा कर ले गई है । कोतवाल देवगांव विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि एक महिला से छिनैती की सूचना मिली है ।