अनुराग, देवल ब्यूरो, मऊ। एसडीएम सदर के निर्देशन में गुरुवार को दिव्यांग कल्याण विभाग के अन्तर्गत कम्युनिटी हाल परिसर में प्रशासन की ओर से दिव्यांगजनों को सहायता उपकरण वितरित किए गए। जिसमे लेखपाल राजन सिंह ने माधुरी व अरविंद को मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल दिया गया।मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल पाकर दिव्यांगजनों के चेहरे खिल गए। लेखपाल राजन सिंह ने कहा कि सरकार हमेशा दिव्यांगजनों की भलाई के लिए तत्पर है। इस तरह की पहल से न केवल उनकी जरूरतें पूरी होती हैं बल्कि समाज में उन्हें सम्मानजनक स्थान भी मिलता है। इस पहल ने दिव्यांगजनों के जीवन में खुशियों का नया अध्याय जोड़ा है। उन्होंने दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिलने पर उनको मिलने वाली सहूलियतें, लंबी दूरी को आसान बनाने तथा समय की बचत करने में सहायक बताते हुए समस्त दिव्यांगजनों से अपनी प्रतिभा के अनुसार रोजगार के अवसर प्राप्त करने के प्रयास करने को कहा,जिससे वे आत्मनिर्भर हो सके। दिव्यांगजनों को जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने दिव्यांगजनों से उनके अंदर छिपी ताकत को पहचान कर जीवन में आत्मनिर्भर होते हुए आगे बढ़ाने की अपील भी की। इस दौरान गोलू सुभम पाण्डेय,राजन सिंह उपास्थि रहे।