देवल संवाददाता, अशोक ठाकुर, पहसा, मऊ। कोपागंज विकासखंड के ग्रामसभा अलीनगर में सड़क एवं नाली को लेकर ग्रामीणो ने नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी को पत्रक दिया था।गुरुवार को दोपहर राजस्व विभाग पुलिस प्रशासन मौके पर पहुँचा तो किसानों ने दो दिनों का समय मांगा की हम आपस मे बातचीत कर हल निकाल लेंगे।ब्लॉक के अलीनगर में मुख्य रास्ते पर ग्रामीणो के घरों का गंदा पानी सड़को पर फैला रहता है।पानी निकाशी को लेकर नाली न होने से परेशानी रहती थी एक ही मुख्य मार्ग गांव में जाने का है जो पूरी तरह से हमेशा गंदा पानी सड़क पर होने से फैला रहता है जिससे आवागमन पूरी तरह से प्रभावित रहता है।गुरुवार को जैसे ही लेखपाल आशुतोष पांडेय पुलिस सहित पहुँच नापी करने लगे तो खेत धारक किसानों ने अपील किया कि दो दिन का मौका हमें दे दीजिए।पत्रक पर लिखित लेकर विभाग वापस चला गया और दो दिन बाद आने की बात कही।इस अवसर पर सचिव अनिल यादव,प्रधान प्रतिनिधि अनिल प्रजापति सहित सभी ग्रामीण मौजूद थे।