देवल संवाददाता, आज़मगढ़। जिले में जिलाबदर अपराधियों पर पुलिस की सख्ती जारी है। सिधारी थाना क्षेत्र में प्रशासन के आदेश का उल्लंघन कर जनपद में रह रहे एक जिलाबदर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
थाना सिधारी के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक युगराज सिंह ने हमराह हेड कांस्टेबल शम्भू यादव एवं कांस्टेबल सिद्धार्थ गोंड के साथ कार्रवाई करते हुए बुधवार को अभियुक्त राजवीर उर्फ विपुल यादव पुत्र राजेश यादव, निवासी ग्राम चकबिलिन्दा, थाना सिधारी उसके घर से गिरफ्तार किया।
बताया गया कि अभियुक्त के विरुद्ध श्रीमान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), मण्डल आज़मगढ़ द्वारा वाद सरकार बनाम राजवीर उर्फ विपुल यादव के अंतर्गत धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम, 1970 के तहत बीते 17 अक्टूबर को जिलाबदर आदेश पारित किया गया था, जिसकी तामिला 17 दिसंबर को कर दी गई थी। आदेश के अनुसार अभियुक्त को जनपद की सीमा से बाहर भेजा गया था, लेकिन इसके बावजूद वह जनपद आज़मगढ़ में ही रह रहा था।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने जिलाबदर आदेश की जानकारी होने के बावजूद अपने घर पर ही निवास करने की बात स्वीकार की। इस संबंध में थाना सिधारी पर अभियोग पंजीकृत किया गया।