आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर कलेक्ट्रेट परिसर प्रेक्षागृह, जौनपुर में जेम पोर्टल पर सुचारू रूप से शासकीय क्रय करने हेतु क्रेता विभागों के प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यशाला में आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, राज्य जेम प्रकोष्ठ, लखनऊ द्वारा नामित श्री अंकित शुक्ला जेम विशेषज्ञ द्वारा जेम पोर्टल के बारे में जानकारी दी गयी तथा जेम पोर्टल पर विभागों द्वारा निविदा/कय पद्धति एवं पोर्टल के उपयोग में आने वाली अन्य व्यवहारिक समस्याओं के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी एवं विभिन्न विभागों द्वारा पूछे गये सम्बन्धित प्रश्नों का निराकरण किया गया। जिसके अन्तर्गत विषय विशेषज्ञ द्वारा जानकारी दी गयी कि जेम के माध्यम से सभी विभागों / संस्थाओं के द्वारा वस्तुओं एवं सेवाओं की खरीद अनिवार्य रूप से की जानी है। सीधे कय 50000 रूपये तक का जेम पोर्टल पर उपलब्ध किसी भी ऐसे आपूर्तिकर्ता से किया जा सकता है जो कि आवश्यक गुणवत्ता, विशिष्टियां एवं आपूर्ति अवधि को सतुष्ट करता हो। 50000 से अधिक और 10 लाख तक कय तुलनात्मक आधार पर एल-1 आपूर्तिकर्ता से किया जायेगा जो सबसे कम मूल्य की सामग्री ऑफर कर रहा हो परन्तु शर्त यह है कि कम से कम तीन ऐसे विक्रेताओं एवं निर्माताओं की तलना की जायेगी जो आवश्यक गुणवत्ता, विशिष्टियां एवं आपूर्ति अवधि को संतुष्ट करते हो तथा 10 लाख से ऊपर के कय अनिवार्य रूप से आनलाइन बिडिंग / रिवर्स ऑक्सन टूल का उपयोग कर उस विक्रेता से कय किया जा सकेगा जो आवश्यक गुणवत्ता, विशिष्टियां एवं आपूर्ति अवधि को संतुष्ट करते हुये सबसे कम मूल्य ऑफर किया हो।