देवल संवाददाता। आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मझौली पोस्ट पिचरी गांव के लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि हमारे गांव में चकबंदी प्रक्रिया लगभग 15 साल से विचाराधीन है और हमारे गांव लगभग 300 घर है जिसमें 15 00 मतदाता सिर्फ चमार जाति के हैं। सहायक चकबंदी अधिकारी द्वारा चक प्रदृष्टि कर गांव में पत्र 23 वितरित कर दिया गया है । लेकिन अंबेडकर पार्क को लेकर हम गांव वाले कटी बार एप्लीकेशन दिये परन्तु चकबंदी विभाग द्वारा अंबेडकर पार्क की जमीन मुहैया नहीं कराई गई जिसको लेकर आज हम गांव के लगो ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन की माध्यम से हम मांग कर रहे हैं कि हम लोगों के गांव में अंबेडकर पार्क के नाम से जमीन अंबेडकर मूर्ति से सटे आवंटित कीया जाए जिससे हम गांव वाले उसको विभिन्न कार्यक्रमों में इस्तेमाल कर सके।