देवल संवाददाता,मऊ। संविधान दिवस के शुभ अवसर पर सतरंगी फाउंडेशन मऊ जो विशेष रूप से ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारो के लिए संवैधानिक रूप से काम करता है के द्वारा संविधान दिवस सेलिब्रेट किया गया जिसमे सबसे पहले डॉ ज्याउल्ला (प्रोफेसर DCSK मऊ) साहब द्वारा संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया गया उसके बाद संविधान के मूल्यों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई जिसमें सईदुर्रहमान इंजीनियर एवं अन्य सभी टीजी सहित सभी लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। आज इसी अवसर पर सतरंगी फाउंडेशन मऊ के कार्यालय का उद्घाटन टीजी वेलफेयर बोर्ड की सदस्य हिना कौसर,खुशबू,डॉ ज्याउल्ला साहब रफीक उर्फ काजू,सलमा किन्नर के द्वारा किया गया और सतरंगी फाउंडेशन के फाउंडर गुंजा सिंह द्वारा सतरंगी के कार्यों को बताया गया। जिसमें जनपद के अलग अलग एरिए से लगभग 45 टीजी और अन्य समुदाय के 70 महिला पुरुष तथा सतरंगी फाउंडेशन के कार्यकर्ता राणा सिंह,मुकेश सिंह,विजय,वंदना,जुली,निशा,अखंड सिंह,आशा किन्नर,रविकांत,अरुण,व अन्य लोग शामिल रहे।