देवल संवाददाता,मऊ। ब्लडप्रेशर और शुगर को हल्के में लेना जीवन के लिए खतरनाक हो सकता है। तेजी से बदलते मौसम में आंखों के प्रति भी जागरुक रहने की नितांत आवश्यकता है। ठंड में हृदय और सांस रोग के मरीजों को परेशानी होती है। बदलते मौसम के साथ ही नियमित रुप से जांच कराते रहना चाहिए। शारदा नारायण हास्पिटल द्वारा जिले भर में बीपी-शुगर जानें,आंखों को पहचानें अभियान के माध्यम से लोगों की निःशुल्क जांच की जा रही है।प्रसिद्व चिकित्सक डॉ संजय सिंह ने यह बातें बुधवार को गाजीपुर तिराहा पुलिस चौकी पर आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में कही। यातायात माह में प्रशासन और शारदा नारायण हास्पिटल के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित शिविर में वह बोल रहे थे। इस दौरान 126 लोगों की बीपी,शुगर और आंखों की जांच की गई।