कृष्ण कुमार तिवारी ,ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर, दैनिक देवल |
नगर पंचायत जहांगीरगंज में पेंट माय टॉयलेट कार्यक्रम के तहत चंद्र विजय सिंह मेमोरियल स्कूल के छात्रों के सहभागिता एवं नगर पंचायत जहागीरगंज के कर्मचारियो, डीपीएम हृदयानंद यादव और अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता देवी के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत जहांगीरगंज के विभिन्न वार्डों में सामुदायिक शौचालय के आसपास रंग बिरंगी वॉल पेंटिंग का चित्रण किया गया
बातचीत में डीपीएम हृदयानंद यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि सभी लोग सार्वजनिक शौचालय का उपयोग करें, खुले में शौच न जाए शौचालय का उपयोग करने से विभिन्न संक्रामक रोगों से मुक्ति मिल सकती है। सामुदायिक शौचालय के आसपास वॉल पेंटिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है।