दैनिक देवल, सोनभद्र। जिले के ओबरा तहसील अंतर्गत सोन नदी के ग्राम अगोरी, बरहमोरी तथा भगवा, चौरा में हो रहे अवैध बालू खनन को लेकर जन अधिकार पार्टी के निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष भागीरथी सिंह मौर्य ने खनिज अधिकारी को ज्ञापन सौंप अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग किया। निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष ने बताया कि ग्राम अगोरी, बरहमोरी तथा भगवा, चौरा में संचालित बालू साइडों पर पट्टाधारकों द्वारा निर्धारित क्षेत्रफल से काफी आगे बढ़कर सोन नदी में बेखौफ अवैध खनन किया जा रहा है। खननकर्ताओं द्वारा नदी की जलधारा को बांध पुल बनाकर लिफ्टिंग मशीनों व पोकलेन मशीनों द्वारा बालू का खनन किया जा रहा है। जबकि एनजीटी एवं प्रदेश सरकार के आदेशानुसार बालू खनन के लिए किसी भी दशा में नदी की जलधारा को मोड़ा नहीं जा सकता है एवं लिफ्टिंग व पोकलेन मशीन का प्रयोग भी प्रतिबंधित है। इसके बावजूद भी बालू खननकर्ताओं द्वारा नदी की जलधारा को बांधकर लिफ्टिंग मशीन व पोकलेन मशीन द्वारा बालू खनन का कार्य किया जा रहा है, जिससे नदी के मूल स्वरूप तथा अस्तित्व पर गंभीर खतरा मडरा रहा है। वहीं दूसरी तरफ प्रतिदिन घड़ियाल, मगरमच्छ और कछुआ सहित असंख्य विविध जलीय जीव जंतुओं का जीवन समाप्त हो रहा है, जो सीधे पर्यावरण के लिए खतरा है, जिसका असर मानव जीवन पर भी पड़ेगा। उन्होंने लीज एरिया से बढ़कर नदी की जलधारा में बालू खनन पर रोक लगाने, लिफ्टिंग मशीनों द्वारा किए जा रहे बालू खनन पर रोक लगाते हुए मजदूरों द्वारा कराने, बालू लीज स्थल पर रेट बोर्ड लगाने, बालू लीज स्थल के प्रत्येक कोने पर सीमा स्तंभ व लीज होल्डर का बोर्ड लगाए जाने व बोर्ड पर लीज होल्डर का पूरा नाम, पता, मोबाइल नंबर तथा रकबा लिखे जाने की मांग किया है।