देवल संवाददाता,आजमगढ़ |, मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पुसड़ा आइमा गांव के पास मंगलवार की शाम ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। दुर्घटना के समय वह बाइक से घर लौट रहा था।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के पड़ेरूआ गांव निवासी 20 वर्षीय तारकेश की मौसी उसके घर आई थी। मंगलवार को वह मौसी को छोड़ने उनके घर लाटघाट गया था। शाम को बाइक से घर लौट रहा था। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पुसड़ा आइमा गांव के पास पहुंचा था। इस दौरान ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायल को मुबारकपुर सीएचसी भेजा। डॉक्टर ने हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। मंडलीय अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वह दो भाई और दो बहन में तीसरे नंबर पर था।