देवल संवाददाता, आजमगढ़। किसान सहकारी चीनी मिल साथियों परिसर में स्थित गोदाम पर शुक्रवार को ताला लटका देख किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। डीएपी ना मिलने पर आक्रोशित किसानों ने प्रबंध तंत्र के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। क्षेत्र के किसानों को गाना व गेहूं की फसल की बुवाई करने के लिए डीएपी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को सुबह ट्रैक्टरहै ट्राली लेकर किसान डीएपी लेने के लिए चीनी मिल परिसर स्थित गोदाम पर आए। गोदाम पर ताला लटका पाया । गोदाम के सामने एकत्रित हुए किसानों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिए। इस दौरान प्रबंध तंत्र के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे दिल्ली गेट प्रहलाद यादव ने कहा कि ने कहा कि गोदाम पर खाद के लिए जब भी किसान आते हैं यहां ताला बंद मिलता है । गोदाम पर कोई कर्मचारी और गोदाम इंचार्ज नहीं रहते हैं। पूछने पर कोई जानकारी देने को तैयार नहीं है। किसानों के विरोध प्रदर्शन की सूचना पाकर दो घंटे बाद मुख्य गन्ना अधिकारी अमित कुमार चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि जल्द ही डीएपी मांग कर वितरण कराया जाएगा। तब किसानों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया । धरना प्रदर्शन के मुख्य रूप से विनोद, ओंकार, रमेश यादव, रामायण, सूफियाना, मनीष सिंह, पवन कुमार,मनोज राम ,बल्ली, जितेंद्र यादव, राकेश ,वीरेंद्र यादव अशोक, राकेश ,राजेश ,विजय बहादुर आदि किसान मौजूद थे।