देवल संवाददाता। बरदह आजमगढ़ नाले में फसी गौ माता को बाहर निकाल कर नया जीवन दान देने का कार्य करते हुए संत तपस्वी जल संरक्षण एवं जन जागरूकता सेवा समिति के पदाधिकारी एवं स्थानीय लोग आपको बता दे की चौकी मोड बरदह आजमगढ़ बी एस एन एल टावर के पास नाले में फसी गौ माता को पास के रहने वाले लोग संस्था के पदाधिकारी बास बल्ली रस्सी आदि के सहयोग से गौ माता की रक्षा की गई बरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत संत तपस्वी संस्था के संस्थापक डॉक्टर जे आर प्रजापति कोई भी समस्याएं क्षेत्र के अंदर रहती है उसमें योगदान करने के लिए सबसे पहले आगे हाथ बढ़ाते है क्षेत्र के अंदर गरीबों के मसीहा के नाम से जाने जाते है गरीबों की मदद करने में उनकी अहम भूमिका रहती है इस मौके पर डॉ जे आर प्रजापति। संस्था अध्यक्ष डब्लू राय । देवेश राय। जमालुद्दीन शाह। महेंद्र। राजेश ।अवधेश।आदि लोग उपस्थित रहे l