देवल संवाददाता , लालगंज ( आजमगढ़ )। पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत कटघर लालगंज के सिंचाई विभाग निरीक्षण गृह के सामने मोहल्ला रविदास नगर स्थित पोखरा , हनुमानगढी पोखरा , घमरिया शिव मन्दिर स्थित पोखरा सहित अन्य पोखरो पर नगर पंचायत द्वारा सुन्दरीकरण के लिए लाखो रुपया खर्च किया गया । पोखरो की खुदाई के साथ - साथ घाट व सीढी का निर्माण कराया गया । जिससे पूजा- पाठ , स्नान आदि का कार्य किया जा सके। नगर पंचायत के सिचाई विभाग का निरीक्षण गृह के समीप पोखरा जो तहसील मुख्यालय से मात्र सौ मीटर की दूरी पर है जिसमे नगर पंचायत के नाला व शौचालय का पानी बहाया जा रहा है जिससे आस पास के लोगो को छठ पूजा का पर्व मनाने के लिए दूर - दराज जाना पडता है । पूर्व चेयरमैन उषा जायसवाल के कार्यकाल 2007 से 2012 के खुदाई मे लगभग ढाई लाख रुपया , पोखरा के पश्चिम तरफ घाट व सीढी बनवाने के लिए लगभग चार लाख रुपये व उत्तर भीटा पर इण्टर लागिंग के लिए लाखो रुपए खर्च करने के बाद भी नगर पंचायत के अधिकारियों कर्मचारियो द्वारा पोखरे की साफ सफाई व सुन्दरीकरण न कराते हुए पोखरा मे नाला का गन्दा पानी बहाया जा रहा है। भाजापा जिलाउपाध्यक्ष लालगंज व सभासद रजनीश जायसवाल ने कहा कि यदि पोखर की साफ सफाई हो जाती तो मोहल्ला रविदास नगर , मोहल्ला सिविल लाइन , तहसील परिसर , पावर हाउस परिसर सहित आस पास निवास करने वाली महिलाओं छठ पूजा करने के दूर नही जाना पडता । घमरिया पोखरा से पानी निकाल कर पोखरा की साफ सफाई की बात कही जा रही जो अक्टूबर , नवम्बर माह मे पोखरे को सूखाना असम्भव है। पूर्व सभासद कृष्ण कुमार मोदनवाल एडवोकेट ने कहा कि नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी से पोखरा मे नाला का गन्दे पानी का बहाव बन्द कराकर साफ - सफाई कराकर छठ पूजा योग्य बनाने के लिए मेरे सहित कई नगरवासियो द्वारा कहा गया है। घमरिया पोखरा मे बाहर का पानी नही जाता जिससे पोखरा का पानी गन्दा नही हो सकता ।अधिकारी मनमाने तरीके से पैसा खर्च करते है। जहां आवश्यता है वहा कार्य नही करते है। अधिशाषी अधिकारी लालगंज विनयशंकर अवस्थी ने बताया कि घमरिया पोखरा का पानी गन्दा हो गया था । जिसे निकलवाकर पोखरा मे पानी भरवाया जा रहा है ।