आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल।जौनपुर। सखी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा अभिव्यक्ति सीजन 3 के अंतर्गत अखंड एवं अलौकिक भारत के नाम सांस्कृतिक संध्या समारोह का आयोजन नगर के शिया पीजी कॉलेज के मैदान में किया गया, जिसके अंतर्गत युवतियों के आत्म विकास हेतु एक प्रतियोगिता के माध्यम से उनके द्वारा भारतीय गणतंत्र के विविध राज्यों के सांस्कृतिक समृद्धि एवं एकता के प्रतीक रंगारंग परिधान में प्रतिभागियों द्वारा प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र यादव ने नारी सशक्तिकरण के लिए सखी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की तथा कहा कि सरकार नारी सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्ध है तथा नारी शक्ति बंधन अधिनियम महिलाओं को उनका हक दिलाने में एक कारगर कानून साबित होगा।
विशिष्ट अतिथि सुषमा पटेल ने कहा कि यदपि सरकार नारी सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है लेकिन समाज की भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है कि वह आधी आबादी के साथ कदम में कदम मिलाकर चले। अध्यक्षता कर रहे ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि महिलाओं एवं युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनका शिक्षित होना अत्यंत आवश्यक है तथा उनके आत्म विकास के लिए सभी सामाजिक संस्थाओं को बढ़-चढ़कर उनके लिए इस तरह के प्रतिस्पर्धात्मक कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए। अखंड एवं अलौकिक भारत थीम पर आधारित प्रतिभागियों ने भारत के विभिन्न राज्यों की वेशभूषा में रंगारंग प्रदर्शन करके उपस्थित जनमानस का मन मोह लिया। निर्णायक मण्डल सदस्य ज्योति कपूर, ममता उपाध्याय, शर्मिला सिंह, डॉ प्रियंका श्रीवास्तव ने अपना निर्णय सुनाते हुए हिमाचल प्रदेश के परिधान में तनु प्रजापति को विनर, छत्तीसगढ़ के परिधान में हिमांशी साहू को फर्स्ट रनर अप तथा अरुणाचल प्रदेश के परिधान में सुसज्जित प्रकृति श्रीवास्तव को सेकंड रनर घोषित किया। संचालन संस्था की महासचिव अर्चना सिंह, अतिथियों का स्वागत संस्था की कार्यकारी अध्यक्ष तूलिका श्रीवास्तव तथा आयोजन समिति की अध्यक्ष सखी शीला राय ने आभार व्यक्त किया।