दीदारगंज, आजमगढ़। दिनांक- 18.11.2024 को वादी हसन हैदर पुत्र मो अनीस ग्राम राजापुर थाना दीदारगंज आजमढ़ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी कि मेरे भाई रईस का करकट का घर है मेरे भाई का परिवार कई दिनो से घर से बाहर गये हुये थे मै भी 17.11.2024 की कही गया था दिनांक 17.112024 को 4 बजे शाम को मेरे पड़ोसी अफजल पुत्र विसमिल्ला जो नसेडी है मौका पाके ताला तोड़कर घर मे रखे बकसे का ताला तोडकर बकसे मे रखा समान चुरा ले गया तथा दुबारा रात में 11.30 बजे मेरे भाई के घर मे चोरी के लिए घुसा था आहट सुनकर मे अपने घर से बाहर निकला तो बिजली की रोशनी मे खिडकी से देखा अफजल घर के अन्दर था मुझे देखकर मौका पाकर भाग गया । बकसे मे रखा 5000/ रू0, पायल व पंखा भी चुरा ले गया था जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 274/24 धारा 331(4),305 बीएनएस बनाम अफजल पुत्र विसमिल्ला निवासी ग्राम राजापुर थाना दीदारगंज आजमगढ़ पंजीकृत किया गया था जिसमें अभियुक्त फरार चल रहा था। दिनांक- 20.11.2024 को उ0नि0 संतोष दीक्षित मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अफजल पुत्र विसमिल्ला निवासी ग्राम राजापुर थाना दीदारगंज आजमगढ़ को चोरी गये सामान एक अदद सिलिंग फैन, एक जोड़ी सफेद रंग पायल व 1000 कैश के साथ हुब्बीगंज बाजार से समय करीब 7.00 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।