आमिर, देवल ब्यूरो, जौनपुर। बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ निरन्तर हो रही घटनाओं को लेकर अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक/अध्यक्ष डा. प्रवीण भाई तोगड़िया के आह्वान पर जौनपुर के अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के तमाम पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता सड़क पर उतर गये।
अहिप के जिलाध्यक्ष अजय पाण्डेय के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति उनके प्रतिनिधि के रूप में मौजूद प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया। इस मौके पर श्री पाण्डेय ने कहा कि उपरोक्त घटनाएं पूरे हिन्दू समाज को आतंकित कर रही है। पाकिस्तान में हिन्दुओं की दुर्दशा के उपरान्त अब बांग्लादेश भी पाकिस्तान की राह पर हिन्दुओं के साथ आतंकी जिहादी व्यवहार अपना रहा है। सत्ता परिवर्तन के प्रयास बांग्लादेश को इस्लामी जिहाद की ओर निरन्तर बढ़ाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसी को लेकर
वर्तमान की कार्यवाहक सरकार बांग्लादेश के हिन्दुओं को निरंतर प्रताड़ित कर रही है। मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। बहन—बेटियों के साथ अत्याचार की घटनाएं निरंतर हो रही हैं। संत समाज को जेल में डाला जा रहा है। कुल मिलाकर उपरोक्त घटनाएं बांग्लादेश की कार्यवाहक सरकार की जिहादी मानसिकता को प्रदर्शित करता है।
श्री पाण्डेय ने कहा कि आज मात्र 8 प्रतिशत हिन्दू समाज बांग्लादेश में है जो अपने जीवन यापन के लिये बांग्लादेश में असुरक्षित ही नहीं, बल्कि अपनी बहन—बेटियों के जीवन की रक्षा के लिये भारत की ओर देख रहा है। वर्तमान स्थिति में यदि बांग्लादेश ने हिन्दुओं के साथ अत्याचार बन्द नहीं किया तो जो कल तक मित्र था, वह भी पाकिस्तान की तरह हिन्दू विरोधी जिहादी मानसिकता के रूप में जाना जायेगा। ऐसी स्थिति में भारत सरकार अंतरराष्ट्रीय पटल पर इस विषय को गम्भीरता से रखे।
अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद/राष्ट्रीय बजरंग दल मांग करता है कि बांग्लादेश में रह रहे हिन्दुओं के परिवार, उनकी सम्पत्ति व धार्मिक स्थलों को सुरक्षा प्रदान की जाय। बांग्लादेश में नष्ट किये गये धार्मिक स्थलों को पुनर्निर्माण करके उनकी सुरक्षा के कदम उठाये जायं। हिन्दुओं की जो सम्पत्ति नष्ट की गयी है, उसका आर्थिक मुआवजा हिन्दुओं को दिलाया जाय। साथ ही यह भी कहा कि भारत सरकार आर्थिक व्यापारिक सहित अन्य सभी प्रकार के व्यवहार बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार बन्द होने तक उन पर रोक लगायी जाय।
इस अवसर पर जितेन्द्र बहादुर सिंह जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल, कृष्ण कुमार उपाध्याय जिला महामंत्री, अरविन्द विश्वकर्मा विभाग उपाध्यक्ष, चन्द्रभूषण मिश्र अध्यक्ष हिन्दू एडवोकेट फोरम, विकास पाण्डेय एडवोकेट, संतोष मिश्र सहित तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।