आमिर, देवल ब्यूरो, जौनपुर। भारत विकास परिषद शाखा जौनपुर द्वारा बच्चों के अंदर देशप्रेम की भावना जागृत करने उद्देश्य से महा समूह गान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां 1177 बच्चों ने एक स्वर में गीत प्रस्तुत किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय समरसता प्रमुख शिव प्रकाश, विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रधानाचार्या नीलम सिंह, जिला समन्वयक लोकेश कुमार, शाखाध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुये दीप प्रज्ज्वलित करके वंदे मातरम् गीत के साथ कार्यक्रम की शुरूआत किया। इसके बाद अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद् बच्चों के अंदर राष्ट्र प्रेम और संस्कार की भावना जागृत करने के उद्देश्य से विद्यालयों में तमाम कार्यक्रम करती रहती है जिसके अंतर्गत महा समूहगान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मुख्य अतिथि प्रांतीय समरसता प्रमुख शिव प्रकाश ने कहा कि भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत—प्रोत है। आज के पाश्चात्य संस्कृति में इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों के अंदर शिक्षा के साथ संस्कार का होना आवश्यक है। प्रधानाचार्या नीलम सिंह ने परिषद् द्वारा समाजसेवा के साथ संस्कार कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार हमेशा परिषद का सहयोग करेगी। जिला समन्वयक लोकेश कुमार ने कहा कि परिषद स्कूली बच्चों को संस्कारित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम भारत को जानो, राष्ट्रीय समूह गान, गुरु वंदन छात्र अभिनंदन, संस्कारशाला जैसे कार्यक्रम करती रही है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक डॉ अशोक सिंह, पूर्व अध्यक्ष भृगुनाथ पाठक, निवर्तमान अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, प्रकल्प प्रमुख गणेश साहू, संतोष अग्रहरी, अतुल सिंह, ध्रुव जायसवाल, दीपक केसरी, आशुतोष पाठक सहित तमाम लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ऋषि श्रीवास्तव ने किया। अन्त में संगठन सचिव सुजीत गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।