आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल। जौनपुर। रामअधार सिंह महाविद्यालय के 5वें स्थापना दिवस एवं वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समोधपुर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य एवं चीफ कमीश्नर भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश डॉ. रणजीत सिंह ने कहा कि ग्रामीण इलाके में इस तरह के महाविद्यालय बहुत कम देखने को मिलते हैं। विद्यार्थियों को अपने कर्तव्यों और आचरण को बेहतर बनाने के लिए यह एक अच्छा स्थान है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाके में कृषि संकाय के साथ-साथ कला संकाय, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय की कक्षाएं संचालित हो रही हैं इससे इलाकों के आस-पास के छात्र-छात्राओं को पढ़ने का अच्छा साधन है। दूर-दराज छात्राओं को न जाकर पास में ही पठन-पाठन की व्यवस्था इस कॉलेज द्वारा जो की गई है वह सराहनीय है। छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने की परंपरा किसी संस्थान में इसीलिए की जाती है कि अच्छे कार्य करने वाले विद्यार्थी जब पुरस्कृत होंगे तो उनसे अन्य छात्र-छात्राएं प्रेरणा लेकर अग्रसर होंगे। मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कला संकाय, विज्ञान संकाय, वाणिज्य संकाय व कृषि संकाय में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत भी किया।
मुख्य अतिथि को प्रबंधक शैलेंद्र विक्रम सिंह, प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार सिंह एवं फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. सिद्धार्थ सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने में प्रथम स्थान अनामिका प्रजापति रहीं। दीपा प्रजापति दूसरे स्थान तथा दीपा मिश्रा तीसरे स्थान पर रहीं। इसके अलावा रिमझिम शुक्ला, कंचन मौर्या, मधु यादव, उदय राज, श्रवण कुमार प्रिंस, मनीष यादव, मोहित सिंह व विनय सिंह ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री वैशाली सिंह ने किया। इस मौके पर अनुज विक्रम सिंह, सुधांशु विक्रम सिंह, रविंद्र निषाद, ऋषभ सिंह, विवेक शुक्ला, राहुल सिंह, रविकांत गौतम एवं आशीष सिंह सहित अन्य शिक्षक, कर्मचारी मौजूद रहे।