कृष्ण कुमार तिवारी, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर, दैनिक देवल |
शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही बीते 4 दिनों से नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर में चल रहे आस्था का महा पर्व छठ पूजा महोत्सव समाप्त हो गया।इस दौरान भोर से ही श्रद्धा एवं भक्ति भाव में डूबे लोगो ने ढोल,ताशा,नगाडा के बीच छठ मैया के गीत गाकर डाला लिए हुए घाटों पर पहुंचे। व्रती महिलाओं ने पोखरे की जल धारा में खड़े होकर सूर्यदेव की आराधना में लीन होकर डाले मे रखे सूप,गन्ना,गुण, नारियल,अनानास,सिंघाड़ा, सेब, केला से निर्मित ठेकुआ,चावल के लड्डू,धूप,दीप,कुम कुम के साथ के गोपालपुर, बुढ़िया माता मंदिर सहित दर्जनों तालाब, पोखरे मे खडे होकर विधि विधान से पूजन-अर्चन की एवं पुत्रो के दीर्घायु होने तथा पति के लंबे उम्र की कामना कर बनाए गए दर्जनो बेदी पर पूजन सामग्री चढाकर परिवार मे सुख समृद्धि बनी रहे मनौती मागी। घाटो पर मौजूद व्रती महिलाओं ने छठ मैया के गीत गाए तथा उनकी महिमा का बखान किया।घाटों पर छठ मैया का दर्शन करने आए युवा, बुजुर्गों,पुरूषो, महिलाओं ने बेदी स्थल पर माथा टेक कर मनोवांछित फलों को पूर्ण करने की कामना की।सुबह से घाटो पर समाज सेवियों ने मौजूद लोगों को सूक्ष्म जलपान कराएं।
शुक्रवार को गोपालपुर बुढ़िया माता मंदिर तालाब पर छ्ट्ठ पूजा के दौरान जुटे युवाओं,महिलाओ,पुरुषो श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो,इसके लिये भोर से ही नगर पंचायत प्रशासन अधिशासी अधिकारी एवम कर्मचारी चहलकदमी करते हुए दिखाई पडे। अधिशासी अधिकारी लक्ष्मी चौरसिया ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा पूजा स्थलों पर मोबाइल शौचालय के साथ ही सेल्फी प्वाइंट एवं साफ सफाई तथा चूने का छिड़काव कराने के अलावा भोर मे घाटो पर आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए लाईट की ब्यवस्था की गयी थी।