देवल संवाददाता,कोपागंज। संभल में हुए हिंसा को देखते हुए नगर क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुधवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गईं। बैठक में लोगों से अपील की गई कि आपसी भाईचारा और नगर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ने सीओ घोसी गणेश दत्त मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की जिम्मेदारी होने के साथ साथ संभ्रांत लोगों का भी जिम्मेदारी है। कहा कि संभल की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले उपद्रवी और शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अफवाह बाजों से बचें और किसी प्रकार के अफवाह पर कत्तई ध्यान न दें। यदि किसी प्रकार की कोई घटना की सुचना हो तो तत्काल पुलिस को सुचना दें।ताकि होने वाले घटनाओं को टाला जा सकें। कहा कि कानून व्यवस्था के साथ किसी प्रकार की खिलवाड़ नहीं करने दी जाएगी। बैठक के दौरान अंडर ट्रेनिंग सीओ जितेंद्र सिंह,चेयरमैन प्रतिनिधि अरसद रेयाज,रामलीला समिति के अध्यक्ष डाक्टर अजय यादव,विनय गुप्ता सभासद,श्रीराम जायसवाल,नेसार अहमद,नीईम अहमद आदि मौजूद थे।