देवल संवाददाता,कोपागंज। विद्युत विभाग की संयुक्त टीम के नेतृत्व में बुधवार को नगर क्षेत्र में बुधवार को सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। अधिशासी अभियंता दिलीप वर्मा और जेई प्रवीण कुमार के नेतृत्व में चलाए गए सघन चेकिंग के दौरान कुल 45 घरों और दुकानों की चेकिंग की गई।अभियान के दौरान बड़े बकाएदारों से करीब डेढ़ लाख की वसूली की गई। जबकि आधा दर्जन लोगों द्वारा अधिक बिजली इस्तेमाल किए जाने पर बिधुत भार बढ़ाया गया। साथ ही साथ 18 बकायेदारों द्वारा बकाया राशि नहीं जमा किया गया उन पर कार्यवाही करते हुए उनका विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। वहीं कटिया तथा बाईपास कनेक्शन से विद्युत चोरी करने वाले पांच लोगों के खिलाफ विद्युत विभाग के द्वारा कार्यवाही करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।