देवल संवाददाता,आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी नाजमा बानो पत्नी शाह आलम ने बुधवार को गंभीरपुर थाने में तहरीर देकर अपने पड़ोसी सूबेदार पुत्र अलाउद्दीन के ऊपर पुलिस के साथ मिलकर जबरदस्ती दीवार गिराने का आरोप लगाया। जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी नाजमा बानो पत्नी शाह आलम ने बुधवार को गंभीरपुर थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि मेरा प्रथम तल का मकान बन गया है और द्वितीय तल पर मकान का निर्माण हो रहा है और जिस पर मैं चकरोड की तरफ रोशनदान निकाल रही हूं जिस पर मेरे पड़ोसी सूबेदार पुत्र अलाउद्दीन द्वारा विरोध किया जा रहा था। बुधवार की सुबह मैं अपने बीमार पति के लिए बाजार में दवा लेने आई थी पड़ोसी सूबेदार पुत्र अलाउद्दीन द्वारा गंभीरपुर थाने की पुलिस के साथ मिलकर मेरे घर के रास्ते छत पर चढ़कर दीवार गिरा दिए और जब हम घर पहुंच कर विरोध किया तो हमें भी मारपीट दिए। इस बावत जब गंभीरपुर थाना प्रभारी बसन्त लाल से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि दीवार महिला के यहां काम कर रहे मजदूरों द्वारा ही गिराई गई है जिसका वीडियो भी सामने आया है, चूंकि वहां पर पड़ोसी द्वारा खिड़की लगाये जाने का विरोध किया जा रहा है, जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है बाकी पुलिस पर आरोप निराधार है। इस मामले मेें महिला को भड़काया जा रहा है पुलिस उन अराजकतत्वों के खिलाफ भी जांच के बाद कार्यवाही करेगी। महिला को निर्माण कार्य कराये जाने के लिए कह दिया गया है।