संतोष मिश्रा, देवल संवाददाता। बूढ़नपुर तहसील कप्तानगंज थाना क्षेत्र बनकट जगदीश गांव निवासी कर्मजीत उम्र 55 वर्ष पुत्र इंद्रजीत शर्मा आज दोपहर करीब 12:30 बजे अपनी मंडई में दुपट्टे के सहारे धरन से लटक कर आत्महत्या कर ली बता दे कि बनकट जगदीश गांव निवासी कर्मजीत शर्मा गांव के सिवान में उसकी एक मंडई है जहां आज दोपहर दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया कर्मजीत के पास दो बेटे चार बेटियां हैं कर्मजीत देऊरपुर बाजार में दाना और भुजा की दुकान लगाता था आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण काफी दुखी रहता था जिसके कारण इसके पहले भी कई बार आत्महत्या करने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण और परिजनों की मदद से उसे बचा लिया गया। लेकिन आज जब परिजन धान की मड़ाई कर रहे थे उसी वक्त वह अपनी मंडई में दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली ।जब तक परिजन और ग्रामीण उसे बचाते उसके पहले ही उसकी मृत्यु हो चुकी थी ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानी थाने पर की ।कप्तानगंज थाना के पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर के पीएम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष सच्चिदानंद यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी