देवल संवाददाता,मऊ। राजकीय जिला पुस्तकालय मऊ में कैरियर काउंसलिंग एवं तनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन पुस्तकालयाध्यक्ष चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष डॉ दिवाकर राय शर्मा,प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मऊ वीणा यादव कैरियर काउंसलर राकेश बरनवाल,विनीत उपाध्याय ने बच्चों का पुस्तकालय में अपने-अपने अनुभव से प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे मे जानकारी और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी गई,और आज कल के भागदौड़ भरी जिंदगी में अपने आप को कैसे व्यवस्थित किया जाय,तथा स्विफ्ट चेट बॉक्स से संबंधित जानकारी दे कर बच्चों को जागरूक किया गया,तथा कैरियर के क्षेत्र में लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत की जरूरत होगी इस पर भी चर्चाएं की गई। इस अवसर पर पुस्तकालय में काफी संख्या में छात्र,छात्राएं सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन एवम् आभार चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव पुस्तकालयाध्यक्ष द्वारा किया गया। इस अवसर पर सोनी धापा इंटर कॉलेज की शिक्षिका निर्मला राय,आरती मिश्रा, मधुलिका,सोनम,लक्ष्मी,विवेक राय लाइब्रेरी कोऑर्डिनेटर, लक्ष्मीकांत गौतम,सत्यांशु श्रीवास्तव,संजीव श्रीवास्तव,प्रभात कुमार सहित शत्रुघ्न आदि उपस्थित रहे।
कैरियर काउंसलिंग एवं तनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन कर बच्चों को किया गया जागरूक
नवंबर 30, 2024
0
Tags