देवल संवाददाता,मऊ। वृद्धावस्था के दौरान एवम गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों की देखभाल विषय पर 5 दिवसीय कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर का द्वितीय बैच का प्रशिक्षण का आयोजन जिला महिला चिकित्सालय में दिनांक 25 नवंबर से 29 नवंबर के मध्य किया गया है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल सिंह ने बताया कि इसके अंतर्गत जनपद में कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को बुजुर्ग में पाई जाने वाली मुख्य बीमारियों की जानकारी प्राप्त करना तथा उनकी रोकथाम उनकी स्वास्थ को स्वस्थ करने के लिए किए जाने वाले कार्यों की जानकारी,जिनका इलाज पूरी तरह से संभव नहीं है,लेकिन उनके दर्द ,और आने वाली समस्याओं को काफी स्तर तक कम करना।सीएमओ ने बताया कि वृद्धाअवस्था के दौरान की जाने वाली देखभाग और उनके जीवन शैली पर आने वाले प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय गुप्ता के द्वारा सभी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर डीसीपीएम संतोष सिंह ने बताया कि उपरोक्त ट्रेनिंग का द्वितीय बैच का समापन हुआ,जिसमें 29 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर का स्टाफ नर्स को ट्रेनिंग दिया गया।इस प्रशिक्षण में डॉ जयराम सिंह, डॉ हरिश्चंद्र,स्टाफ़नर्स खुशनसीब खान,माधुरी के द्वारा प्रशिक्षित किया गया।
वृद्धो के बीमारियों में देखभाल के लिए,जिले के सभी सीएचओ और स्टाफ नर्स को किया प्रशिक्षित
नवंबर 30, 2024
0
Tags