देवल संवाददाता,आजमगढ़। जनपद के रानी की सराय थाना क्षेत्र के सोनवारा मोढ़ के समीप अधेड़ की गला कटने से संदिग्ध हाल में मौत होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने हत्या किये जाने का आरोप लगाया है, वहीं पुलिस हत्या आत्महत्या के बीच उलझी है। घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने मौके की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
मणीलाल यादव उम्र 55 वर्ष सोनवारा मोढ़ के समीप परिवार के साथ रहते थे। सड़क के हिस्से के कमरे में किरायेदार दुकान करते हैं। मंगलवार को दिन में तीन बजे मणीराम की पत्नी दूसरे तले के कमरे में सोये मणीराम को जगाने गई तो खून देख सहम गई। महिला के चिखने पर परिवार के अन्य सदस्य भी पहुंच गये। मृतक के गले की नश कटी थी और वह लहूलुहान था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। फोरेंसिक टीम ने मौके की जांच किया। परिजनों ने हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। जबकि पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक भूमि बेचने के लिए किसी से तय किया था जबकि परिजन भूमि बेचने से मना कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट होगा।