देवल संवाददाता। लालगंज (आजमगढ़ ) झोलाछाप डाक्टरों व फर्जी अस्पतालो मे हो रही प्रसूता की मौतो को देखते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ के निर्देश पर डिप्टी सीएमओ डा0 अलेन्द्र कुमार ने लालगंज के नगर पंचायत के लोहिया नगर स्थित नोवा हास्पिटल भगवानपुर , भगत सिंह आजाद नगर (टिकरगाढ ) मार्ग पर स्थित मां शान्ती हास्पिटल व ज्ञानवती मेमोरियल हास्पिटल सहित शिवांगी हास्पिटल को सीज कर दिया । डिप्टी सीएमओ आजमगढ़ डा0 अलेन्द्र कुमार ने मंगलवार को सायं लालगंज नगर पहुंचकर नोवा हास्पिटल की जांच की । रजिस्ट्रेशन सम्बधित को प्रपत्र नही मिला । जिस पर नोटिस दी गयी । वही ज्ञानमती मेमोरियल हास्पिटल , मां शान्ती हास्पिटल व शिवांगी हास्पिटल टिकरगाढ पर कोई डाक्टर न मिलने पर लेबर रूम , आपरेशन डियेटर (ओटी ) व डाक्टर चैम्बर सहित अन्य कमरो को सील कर दिया गया। वही स्वास्थ्य विभाग एक तरफ झोला छाप डाक्टरो के हास्पिटल को सीज की कार्रवाई कर रहा तो पन्दह दिन एक महीना के अन्दर झोला छाप डाक्टर किसी न किसी डाक्टर की डिग्री लगाकर रजिस्टेशन करा ले रहे है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लालगंज मे आर्या हास्पिटल को 14 अक्टूबर पहली बार व 12 नवम्बर को दूसरी बार सीज किया गया था । जो अग्निशमन यत्र लगाकर हास्पिटल खुलने की तैयारी मे जुट गया है । जब कि डिप्टी सीएमओ द्वारा झोलाछाप व बिना डिग्री के हास्पिटलो को सीज किया जा रहा है।
डिप्टी सीएमओ ने अवैध रूप से संचालित हो रही क्लीनिक व अस्पतालों पर मारा छापा
नवंबर 26, 2024
0
Tags