देवल संवाददाता,अशोक ठाकुर कोपागंज। क्षेत्र के नौसेमर चकरा गांव में सोमवार की देर रात पंखे में करेंट आने से युवक की मौत हो गई।क्षेत्र के नौसेमर चकरा निवासी 20 वर्षीय विकास यादव पुत्र स्व बृजेश यादव सोमवार की रात करीब एक बजे घर में सोया था। बताया जाता है कि फर्राटा पंखे को अपने तरफ घुमाने के दौरान पंखे में अचानक करंट आ गया जिससे चलते वह युवक अचेत होकर जमीन पर गिर गया। थोड़ी देर बाद परिजनों की नजर युवक पर पड़ी तो उसे लादफाद कर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये जहां डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक प्रयाग में रहकर बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। त्योहार पर छुट्टी के दौरान मृतक घर पर आया था। युवक की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को लगी दाहाङे मार कर रोने लगे। थोड़ी देर बाद मृतक के घर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई।मृतक दो बहनों में सबसे बड़ा था। सुचना पाकर घटना स्थल पर पुलिस भी पहुंच गई।