कृष्ण कुमार तिवारी ,ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर, दैनिक देवल |
भीटी थाना क्षेत्र के बसोहरी गांव निवासी अविनाश दुबे पुत्र विश्वनाथ दुबे ने स्थानीय थाना पर शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि 8 नवंबर की सुबह लगभग 8:00 बजे पड़ोस के ही महेंद्र पुत्र नारायण मौर्य,धर्मेंद्र, लक्ष्मण,ऊषा, रमा ,अन्य चार लोग बाहरी गुंडे किस्म के लोगों ने अपने दबंगई का परिचय देते हुए जमीनी रंजिश को लेकर हमें मां-बहन की भद्दी गाली देते हुए हाथ में लिए फावड़ा व लाठी डंडा लेकर हमारी पिटाई करने लगे! मैं जब घर में भागा तो घर में घुसकर मारने पीटने लगे, हल्ला गुहार करने पर मेरे भाई अंकित, मनीष दुबे द्वारा बीच बचाव किया गया जिसमें अविनाश दुबे बुरी तरह से लहूलुहान होकर गिर गए। विपक्षी गणों ने बीच बचाव कर रहे लोगो को भी बुरी तरह से पीटा। घर पर परिवार के लता देवी सहित अन्य लोगों को भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अंकित की मोबाइल छीनकर लेकर चले गए। विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए, चोट को गहरा देखते हुए मनीष द्वारा एंबुलेंस को सूचना दी गई, एंबुलेंस के माध्यम से सभी को सीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया, उसके बाद जिला अस्पताल ले जाया गया जहां सबका इलाज चल रहा है! पूरे मामले में पीड़ित ने भीटी थाना अध्यक्ष को शिकायती पत्र देकर मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।
बातचीत में पीड़ित अविनाश दुबे ने बताया कि उक्त जमीन बैनामा की जमीन है। जो उनकी घरौंदी से सटा हुआ है। वह यह जमीन किसी अन्य व्यक्ति से बैनामा लिए थे । जो इस समय वह अविनाश दुबे के कब्जे में है लेकिन मनबड और दबंग किस्म के महेंद्र मौर्य अपने परिवारी जनों के सहयोग से अविनाश दुबे को लगातार परेशान करता आ रहा है। उक्त जमीन पर वह कचरा आए दिन फेंकता है। इस कचरे की शिकायत को लेकर अविनाश दुबे के ने पुलिस अधीक्षक, थाना अध्यक्ष, उप जिलाधिकारी सहित अन्य लोगों को कई बार अवगत कराया। उच्च अधिकारियों की सुस्ती की वजह से मारपीट की घटना आए दिन हो रही है। जिसका संज्ञान उच्च अधिकारी ने नहीं लिया तो कभी बहुत बड़ा हादसा हो सकता है।
वही जब इस प्रकरण में थाना अध्यक्ष भीटी के सीयूजी फोन पर वार्ता करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।