देवल संवाददाता, कमलेश अदरी। मुहम्मदाबाद विकास खंड स्थिति ए. एस. ऑप्टिकल्स एवं आई केयर सेन्टर बरामदपुर मोड़ डा.आनंद कुमार एमडी के हॉस्पिटल के सामने उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच डॉ. आनंद कुमार एमडी ने फीता काटकर किया। उद्घाटन से पूर्व क्लिनिक के डॉ अभिमन्यु कुमार,डॉ अवनीश कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया।डॉ आनन्द कुमार एमडी ने क्लिनिक के सभी डॉक्टरों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी उम्मीद है कि यह क्लिनिक के क्षेत्र में आने वाले दिनों में संकल्प के साथ नए कीर्तिमान स्थापित करे। समाज में चिकित्सों की भूमिका अतुलनीय है। सही इलाज हर नागरिक का अधिकार है। आई हॉस्पिटल की पूरी टीम अपने दायित्वों का निर्वाहन करें। अस्पताल के खुलने से लोगों को आंख का इलाज कराने में सहूलियत होगी। वहीं,डॉ उमाशंकर राम ने कहा कि अस्पताल के माध्यम से गरीबों की सेवा करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। हमारा लक्ष्य हर लोगों की आंखों की परेशानियों का हल करना है। लोग कम जानकारी और महंगे इलाज की वजह से आंखों में हो रही परेशानियों को छोड़ देते हैं,जो आगे काफी तकलीफ पहुंचाती है। हमारी कोशिश है कि हर जरूरतमंद तक हमारी सेवाएं पहुंच सके। आंख से जुड़ी सभी बीमारियों की अत्याधुनिक तकनीक और उपकरण के माध्यम से किफायती दरों में इलाज किया जाएगा। इस दौरान डॉ अभिमन्यु कुमार,डॉ अवनीश कुमार,प्रधान रामपलट राम,डॉ उमाशंकर राम, अनिल कुमार,हरीनाथ प्रसाद वरिष्ठ बसपा नेता, शडॉक्टर धर्म सिंह पूर्व विधान सभा प्रत्याशी,माधव त्रिपाठी पूर्व जिला प्रचारक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता,कृतज्ञानी कुमार आदि उपस्थित रहे।