भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने युद्ध जैसे हालात बना दिए हैं। इस बीच बीसीसीआई ने बड़ा फैसला करते हुए आईपीएल-2025 को बीच में ही रोक दिया। बीसीसीआई ने शुक्रवार को ये फैसला किया। दोनों ही देशों के बीच अब स्थिति काफी खराब है और रिश्ते सुधरने की स्थिति में तो बिल्कुल नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में सवाल ये है कि क्या इसी साल सितंबर में होने वाला एशिया कप टूर्नामेंट खेला जाएगा या नहीं?
हालात को देखते हुए इस टूर्नामेंट पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। भारत को सितंबर में इस टूर्नामेंट का आयोजन करना है। यूं तो भारत लंबे समय से पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल रहा है। ये दोनों देश सिर्फ एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट में ही आपस में खेलते हैं।