देवल संवाददाता, लखनऊ।विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा शुक्रवार सुबह लखनऊ पहुंच गए हैं। अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान वह लखनऊ और बाराबंकी में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
शुक्रवार दोपहर को उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से भी मुलाकात की।
बंगा मुख्य सचिव की मौजूदगी में स्टेकहोल्डर्स के साथ राउंड टेबल बैठक में हिस्सा लेंगे, जिसके बाद वह सीएम योगी से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह चिनहट ब्लॉक के टेक होम राशन (टीएचआर) प्लांट का दौरा करेंगे।