देवल संवाददाता,लखनऊ। चारबाग मेट्रो स्टेशन पर बुधवार को स्कैनिंग के दौरान युवक को कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। नाका पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
इंस्पेक्टर नाका वीरेंद्र त्रिपाठी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी बलिया के सुखपुरा निवासी दीपक कुमार है। दीपक ने पूछताछ में बताया कि वह लखनऊ में रेलवे की परीक्षा देने आया था। चारबाग मेट्रो स्टेशन पर दीपक ने बैग स्कैनिंग डिवाइस पर रखा था। तभी स्क्रीन पर बैग में कारतूस दिखा। मेट्रो कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि किसी ने बैग में कारतूस रखा दिया है।