निजामाबाद, आजमगढ़। दिनांक 13.11.24 को वादी मुकदमा ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी कि विपक्षी अजय पटेल पुत्र जयप्रकाश पटेल उर्फ रिखई पटेल निवासी अन्धौरी थाना रानी की सरायं जनपद आजमगढ उम्र लगभग 23 वर्ष द्वारा वादिनी मुकदमा की लड़की को बहला फुसलाकर ईट भट्टे पर दुष्कर्म किया गया तथा किसी को बताने की बात पर जान से मारने की धमकी दी गयी, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 529/24 धारा 65(1),351(3) बीएनएस व 3/4 पोक्सो एक्ट बनाम अजय पटेल पुत्र रिखई पटेल निवासी अन्धौरी थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया। साक्ष्यसंकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 3 /4 पाक्सो एक्ट से धारा 3/4(2) पाक्सो एक्ट में परिवर्तित किया गया। दिनांक 18.11.24 को थानाध्यक्ष हीरेन्द्र प्रतास सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त अजय पटेल पुत्र रिखई पटेल निवासी अन्धौरी थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ को मोतीगंज बाजार से समय करीब 10.00 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।