अतरौलिया, आजमगढ़। दिनांक 05.05.2024 को आवेदक इमरान अहमद पुत्र इम्तियाज अहमद निवासी मदियापार थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ के खाते से 499/- रूपये पेमेंट करते समय दूसरे के खाते मे चला गया था । जिसकी शिकायत पर थाना स्थानीय पर साईबर शिकायत संख्या 33105240055161 पंजीकृत हुआ उक्त शिकायत पर विधिक कार्यवाही कराते हुये साईबर हेल्पडेस्क टीम कम्प्यूटर आपरेटर आशीष कुमार थाना अतरौलिया आजमगढ़ द्वारा आवेदक के खाते से कटे कुल 499/- रूपये वापस करा दिया गया । ् आवेदक इमरान उपरोक्त के प्रा0पत्र/ साईबर कम्पलेन के जांच के क्रम में साईबर हेल्पडेस्क टीम के कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए आशीष कुमार द्वारा दिनांक 18.11.2024 को आवेदक के खाते में कुल 499/- रूपये वापस कराया गया ।