संतोष मिश्रा, देवल संवाददाता। बूढ़नपुर तहसील में अधिवक्ता संघ ने गाजियाबाद में हुए लाठीचार्ज की घटना के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में सैकड़ों अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। अधिवक्ता संघ ने इस घटना में घायल हुए अपने साथी अधिवक्ता के लिए पांच लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की है, साथ हीआरोपित जज को तत्काल बर्खास्त करने की मांग भी की है।अधिवक्ता संघ के प्रमुख मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि "यह घटना अधिवक्ताओं की गरिमा पर हमला है, और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि प्रशासन हमारी मांगों पर गौर नहीं करता है, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।"प्रदर्शन में शामिल अन्य अधिवक्ताओं ने कहा कि वे न्याय व्यवस्था के अंदर किसी भी प्रकार की अनदेखी या अन्याय के खिलाफ खड़े रहेंगे। इस घटना को लेकर अधिवक्ता संघ ने प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो राज्यव्यापी आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।प्रशासन की तरफ से इस मामले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।इस मौके पर अधिवक्ता संघ अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह, राम विनय यादव मंत्री, उमा शंकर पांडेय, ओम प्रकाश लाल,राम निवास सिंह, जय प्रकाश पांडे, सुभास पांडेय, दिनेश सिंह,जगत तिवारी, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।