उन्होंने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के कोलबाजबहादुर निवासी दिनेश तिवारी ने शहर कोतवाली में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत कराया था। भाजपा नेता ने बताया कि लड़की के घर एक पुजारी पूजा करते थे वह हमारे यहां भी पूजा करते थे। उन्हीं के द्वारा शादी तय कराई गई थी। शादी तय होने के बाद लड़की के पिता ने उनसे घर बनवाने के नाम पर एक बार पांच लाख, दूसरी बार तीन लाख व तीसरी बार दो लाख रुपये उधार लिए थे। उसी पैसे को हड़पने की नियत से इतना बड़ा षडयंत्र रचे और मुझे व मेरे परिवार को बदनाम करने के लिए मुकदमा पंजीकृत कराया। भाजपा नेता ने बताया कि लड़की के पिता के द्वारा मुझे सिर्फ एक लाख 11 रुपये शगुन के नाम पर गोद भराई में दिए गए थे। भाजपा नेता ने कहा कि उनका आरोप था कि अपने पुत्र को डाक्टर बताकर शादी तय किए थे वो आरोप भी उनके द्वारा गलत लगाया गया था। बताया कि फार्मेसी की डिग्री लेने के बाद नाम के आगे डाक्टर लिखा जा सकता है। मैने पल्हनी में ट्रेनिंग की बात कही थी नौकरी करने की बात नहीं। उन्होंने कहा कि जब मेरे द्वारा दिए गए पैसे मांगे गए तो उन्होंने मेरे खाते में पैसे भेजे जिसे वह दहेज का पैसा बता रहे हैं।