धीरज, देवल संवाददाता। आजमगढ़ जनपद के उच्च प्राथमिक विद्यालय जाफरपुर पर राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम का जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी रामयश यादव ने बताया कि जूनियर हाई स्कूल जाफरपुर पर आज राष्ट्रीय अविष्कार अभियान का जिला स्तर पर प्रतियोगिता हुआ। जो भी बच्चे चयनित होकर आये है हर ब्लॉक से पांच-पांच बच्चे चयनित होने के बाद जिले स्तर पर उन पांच बच्चों का चयन किया जायेगा जो प्रदेश स्तर पर हमारे जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। २३ ब्लॉकों में से चयनित पांच बच्चों को आज एक-एक टैबलेट और जो बच्चें प्रतिभाग किये है उन्हें एक बैग के साथ ही आये हुए सभी बच्चों को १५० रुपये यात्रा भत्ता दिया जायेगा। सरकार की मंशा है कि बच्चे विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढे और हमारा देश विज्ञान और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आगे जाये। इस कार्यक्रम के दौरान आजमगढ़ जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना जिला सामान्य प्रशिक्षण अधिकारी रामयश यादव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक वह उप शिक्षा निदेशक अमरनाथ राय उपस्थित रहे।