आजमगढ़। दिनांक 29.11.2024 को प्र0नि0 शशि मौलि पाण्डेय मय हमराह को मुखबिर द्वारा एक मकान के कमरे में कुछ व्यक्तियों द्वारा जुआ खेलने की सूचना मिली जिसके आधार पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर 15 अभियुक्तों को मुहल्ला कोट चौराहे से आगे पक्की सड़क से सटे पूरब की तरफ स्थित मकान से समय करीब 00.30 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 78700 रूपया मालफड़, 4400 रू. जामातलाशी, 2 तास की गड्डी, 13 अदद स्मार्ट फोन, 1 अदद पैड मोबाईल बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 640/24 धारा 3/ 4 सार्वजनिक द्यूत अधिनियम पंजीकृत किया गया।