आजमगढ़। वादिनी थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ द्वारा थाने पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि अभियुक्त लकी सिंह पुत्र भानु प्रताप सिंह साकिन गनपतपुर, थाना अतरौलिया द्वारा अपने प्रेम के जाल में फंसाकर वादिनी के इच्छा के विरूद्ध जबरदस्ती दुषकर्म किया तथा अश्लील वीडियों बना लिया। उसके बाद लकी सिंह नाजाजय धनराशि की मांग करने लगा और कहा कि यदि धनराशि नहीं दोगी तो तुम्हारा अश्लील वीडियो वायरल कर दूंगा। इसी बीच उसने अपने अन्य साथियों अंकित पुत्र श्रीराम राजभर, राजन पुत्र बोधर राजभर, रमेश यादव पुत्र शंकर यादव, पिन्टू सिंह पुत्र सूबेदार सिंह को भी प्रार्थिनी का मोबाइल नम्बर से लिंक करा दिया, और लकी सिंह द्वारा मांगी जा रही धनराशि उपरोक्त लोगों के मोबाइल नं पर भी मंगवाता था। इसमें लकी सिंह के पिता भानु प्रताप सिंह की भी मिली भगत थी। लकी सिंह और उनके सभी सहयोगी मिलकर नाजायज तरीके से अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए वसूले जा रहे पैसों से प्रार्थिनी आजीज हो गयी, उक्त लकी सिंह व उनके अन्य उपरोक्त साथियों के मांग से मुझ प्रार्थिनी का जीना दूभर हो गया है। जब वादिनी द्वारा पैसा देने से मना किया गया तो अभियुक्त व अन्य साथियों के साथ सायं 4 बजे हम प्रार्थिनी के घर में जबरदस्ती घुस कर मुझ प्रार्थिनी को मारपीटकर प्रार्थिनी के शरीर पर पहने हुए सोने का मंगलसूत्र, सोने का कान की बाली, चांदी का पायल जबरदस्ती उतार लिये और धमकी देते हुए चले गये कि कहीं कुछ करने गयी तो जान से मार देंगे और अपना मोबाइल नम्बर बन्द कर लिये। जिसके आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 432/24 धारा 323/504/506/376 भादवि दि. 1.8.2024 को पंजीकृत किया गया।
दिनांक 29.11.2024 को नि0अ0 रफी आलम, द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त अभय सिंह उर्फ लकी सिंह पुत्र भानु प्रताप सिंह, उम्र 38 वर्ष निवासी गनपतपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ को रोडवेज से समय 14.00 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।