रानी की सराय, आजमगढ़। दिनाँक 26.11.2024 को आवेदिका चन्द्रकला देवी पत्नी मणीलाल यादव नि0 चकसेठवल थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि प्रार्थिनी के पति नशे के आदि थे और पुस्तैनी जमीन को बेचते थे जिसमें परिवार व जमीन खरीदारों से रंजिश चल रही थी कि इसी बात को लेकर किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आवेदिका के पति की हत्या कर दिया गया। जिसके संबंध में स्थानीय पर मु0अ0स0 349/2024 धारा 103(1)बी0एन0एस0 बनाम नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । विवेचनात्मक के क्रम में मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्तों (1) सुभाष यादव पुत्र लालचन्द यादव निवासी काजीभीटी थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ (2)रवि यादव पुत्र स्व0 मणिलाल यादव निवासी चक सेठवल थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ (3)चन्दना यादव पत्नी रवि यादव निवासी चक सेठ सेठवल थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ (4) चन्द्रकला देवी पत्नी स्व0 मणिलाल यादव निवासी चक सेठवल थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश मे आया । दिनांक 29.11.2024 को थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये 04 अभियुक्तों को चकसेठवल से समय करीब 12.05 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणो के द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मृतक मणीलाल उपरोक्त अपने पैत्रिक सम्पत्ति को बेचकर शराब पीता और पिलाता था और अपने उपर खर्च करता था ,इस कारण से हम लोगो में विवाद होता था कि शेष जमीन को बचाने की नियत से दिनांक 25.11.2024 को मृतक की पत्नी चन्द्रकला देवी शेष जमीन को अपने नाम से बैनामा कराना चाहती थी । जिसका मृतक मणिलाल उपरोक्त के द्वारा विरोध किया गया तथा रजिस्ट्री करने हेतु सहमत न होने पर दिनांक 25.11.2024 को समय करीब 10.00 बजे मृतक की पत्नी चन्द्रकला ,पुत्र रवि यादव व बहूँ चन्दना यादव तथा साला सुबाष यादव के द्वारा शेष जमीन को बचाने तथा मृतक की पत्नी चन्द्रकला के नाम स्थानान्तरित कराने के उद्देश्य से हत्या करने का निश्चय करते हुए दिनांक 25/26.11.2024 की रात्रि लगभग 02.30बजे सभी लोग एक साथ एक राय होकर हत्या की नियत से अपने नये घर से जहाँ पर मृतक सोता था वहाँ पहुचे तथा साला सुबाष के द्वारा पहले उपर चढ कर मुह दवाया गया तथा बहूँ चन्दना व पत्नी चन्द्रकला द्वारा एक एक पैर को पकडा गया और पुत्र रवि द्वारा दोनो हाथो को पकडा गया मृतक मणीलाल उपरोक्त के बेहोश हो जाने पर साले द्वारा घऱ मे प्रयुक्त होने वाले चाकू से गर्दन को काट दिया गया।