कंधरापुर , आजमगढ़ । दिनांक 28.11.2024 को आवेदक अंशू सिंह विसेन पुत्र श्री विजयनरायन सिंह ग्राम कम्हेनपुर जनपद आजमगढ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक 27/11/24 को रात्रि 9.45 बजे NH 233 हाईवे पर ग्राम कम्हेनपुर के समीप निमत्रंण से आते समय गाडी संख्या UP 53 JT 5995 पिकअप पर लगभग 5 पीस पेड़ की सेप्टी जाली को चार व्यक्तियों द्वारा चोरी करके लादा जा रहा था हमारे शोर गुल करने पर उपरोक्त चारों व्यक्ति जाली लेकर भाग गये जिसके सम्बन्ध में थाना कन्धरापुर पर मु0अ0सं0 329/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. बनाम UP53JT5995 पिकअप गाड़ी व 04 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। दिनांक 29.11.2024 को उ0नि0 वरूणेश कुमार मिश्र मय हमराह के साथ रात्रि में चेकिंग के लिए थाना हाजा से गस्त कर रहे थे कि जैसे ही सेहदा अन्डरपास से भंवरनाथ की तरफ आगे बढ़े वन विभाग गेट से करीब 50 मीटर आगे पहुंचे तो देखा कि मुख्य सड़क के डिवाइडर पर लगी हुई पौधो की सुरक्षार्थ लोहे की जाली जो वन विभाग द्वारा लगायी गयी है को रोड के किनारे खड़ी वाहन पिकअप हाप डाला वाहन सख्यां UP 53 JT 5995 जिस पर पहले से कुछ लोहे की जाली लदी हुई है वहीं पास मे कुछ लोग रोड के मध्य लगी हुई लोहे की जालियों को उखाड़ने की फिराक में थे जहाँ से अभियुक्तों 1. सूरज यादव पुत्र मोतीलाल यादव निवासी पड़ईनिया थाना गोलाबाजार जनपद गोरखपुर उम्र करीब 19 वर्ष 2. बाबूलाल यादव पुत्र लालमन यादव निवासी कोहरा बुजुर्ग थाना गोलाबाजार जनपद गोरखपुर उम्र करीब 23 वर्ष 3. मोहम्मद इस्लाम पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी परसा अमिलावां थाना गोलबाजार जिला गोरखपुर उम्र करीब 23 वर्ष 4. 02 बाल अपचारी को समय करीब 23.45 पुलिस हिरासत में लिया।