सरायमीर , आजमगढ़। दिनांक 04.04.2024 को प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराह द्वारा एक बोरी में 28 किलो गोमांस व एक अदद चापड़, एक झोले में एक अदद लोहे की तराजू, एक-एक किलो का दो अदद वाट, एक अदद लकड़ी का ठीहा बरामद किया गया जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 163/24 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 व 4/25 शस्त्र अधि0 बनाम 06 अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। पूर्व में मुकदमा उपरोक्त में 04 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई थी तथा 02 अभियुक्त 01. ओसामा कुऱैशी पुत्र आफताब उर्फ पप्पू 02. फरद्दीन कुरैशी पुत्र शब्बू उर्फ जान मोहम्मद साकि0 बखरा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ लगातार फरार चल रहे है । फरार दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा 15-15 हजार का इनाम घोषित किया गया है। दिनांक 29.11.2024 को प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित 15 हजार का इनामिया अभियुक्त मोहम्मद फरदीन पुत्र जान मोहम्मद उर्फ शब्बू निवासी ग्राम बखरा, थाना सरायमीर आजमगढ़ को डेमरी मोड़ से समय करीब 23.15 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमन्चा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 629/24 धारा 9/25 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया।
गोकशी करने वाला 15 हजार रूपये का इनामिया 01 अभियुक्त अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार
नवंबर 30, 2024
0
Tags