कृष्ण कुमार तिवारी, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर, दैनिक देवल | स्वयं को नगरपंचायत जहांगीरगंज की चेयरमैन सुनीता का तथाकथित प्रतिनिधि बताने वाले सुनील मौर्य और उसके गुर्गे हिस्ट्रीशीटर शनि सिंह और चार पांच अज्ञात लोगों ने नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार के साथ मारपीट की है। अधिशासी अधिकारी ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि नगर पंचायत जहांगीरगंज की अध्यक्ष सुनीता के तथाकथित प्रतिनिधि सुनील मौर्य और उनके गुर्गों ने उनके साथ गाली गलौज और मारपीट किया उपस्थिति रजिस्टर और सरकारी कागजात फाड़ दिए और जान से मारने की धमकी भी दिया ।प्रभारी निरीक्षक थाना जहांगीरगंज अक्षय कुमार ने बताया कि अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार की तहरीर पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
तथाकथित प्रतिनिधि और ईओ के मध्य हुआ विवाद मुकदमा हुआ पंजीकृत
अक्टूबर 12, 2024
0
चेयरमैन प्रतिनिधि के हिसाब से न काम करना पड़ा भारी अधिशासी अधिकारी पीटे गए
Tags