सरायमीर, आजमगढ़। दिनांक 08.10.2024 को वादिनी द्वारा थाना सरायमीर लिखित तहरीर दिया गया कि विपक्षी राज पुत्र सुन्दर व विपक्षी सत्यम पुत्र चतुरसेन पता निवासीगण ग्राम राजापुर सिकरौर थाना सरायमीर जनपद आमजगढ़ द्वारा वादिनी की लड़की को बीच रास्ते में रोककर जबरन अपना नंबर दे रहे थे जब लडकी नम्बर नहीं ली तब सत्यम द्वारा जबरन लडकी के साथ छेडखानी किया जाने लगा और लडकी के चिल्लाने पर दोनों गाली देते हुए वहाँ से चले गये जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 530/24 बनाम 01.राज पुत्र सुन्दर व 02. सत्यम पुत्र चतुरसेन नि0गण राजापुर सिकरौर थाना सरायमीर आजमगढ़ पंजीकृत किया गया। दिनांक 11.10.2024 को उ0नि0 योगेन्द्र कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त सत्यम कुमार पुत्र चतुर सेन निवासी राजापुर सिकरौर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ को पुनापोखर मोहल्ला में शाहपुर मोड़ समय करीब 11.10 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0न्याया0 किया गया।