देवल संवाददाता। लालगंज (आजमगढ़ ) विकासखंड लालगंज के जीडी मेमोरियल यांकर्स इंग्लिश स्कूल गोमती नगर खनियरा लालगंज में शतरंज खेल समिति आजमगढ़ द्वारा दो दिवसीय जिला ओपन शतरंज चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया है।जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि एसोसिएट वॉइस प्रेसिडेंट (एम०डी० ओ०) उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक डाक्टर नीरजा शर्मा ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया।प्रतियोगिता ओपन वर्ग अंडर 13 वर्ष से कम और अंडर 13 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी बालकों एवं बालिकाओं के लिए आयोजित की जा रही है।जिसमें कुल छः राउंड का खेल होना है।प्रतियोगिता में सेंट जेवियर्स स्कूल लालगंज,सेंट जोसफ स्कूल लालगंज,दुर्गा पब्लिक स्कूल लालगंज,राष्ट्रीय इंटर कालेज लालगंज,सेंट जेवियर्स स्कूल तरवां,शिवम चिल्ड्रेन एकेडमी नवरसिया, सर्वोदय पब्लिक स्कूल आजमगढ़,सनबीम स्कूल आजमगढ़,सनबीम स्कूल वरूणा वाराणसी,सनबीम स्कूल लहरतारा वाराणसी, जवाहर नवोदय विद्यालय बिजनौर, द रिशिव लाइफ स्कूल वाराणसी ने भाग लिया । मुख्य अतिथि डाक्टर नीरजा शर्मा ने खेल को शारीरिक व बौद्धिक विकास के लिए आवश्यकता बताया ।साथ ही समाज में खेलों की भूमिका को समझाते हुए सभी को बधाई दी ।उपाध्यक्ष चेस खेल संघ आजमगढ़ डाक्टर अपर्णा सिंह ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन व्यक्त किया।इस अवसर पर प्रबंधक उमेश सिंह उर्फ जयशंकर सिंह, संरक्षिका श्रीमती कुसुम सिंह, बृजेश सिंह,मुकेश सिंह, अभिजीत सिंह,अभिनव सिंह,प्रशांत प्रीतम तिवारी, रमेश चंद्र यादव,सुनीता यादव,प्रीति सिंह, मानबहादुर,तस्लीम फातिमा,ममता राय सहित आदि लोगों उपस्थित रहे।