दैनिक देवल ,गुरमा सोनभद्र चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत मुख्य राज मार्ग स्थित सलखन पावर.हाउस अतुल दुबे अवर अभियंता के कुशल नेतृत्व में पुनः बिजली बकाया वसुली को लेकर अभियान चलाया जा रहा ।जो विजली विभाग के तरफ बड़े बकाये दारो पर विजली विभाग का पुनः डण्डा चला है।
उक्त सम्बंध में सलखन पावर हाउस के अवर अभियंता अतुल दुबे ने एक प्रेस विग्यप्ति में बताया कि गुरमा विधुत फीटर के अन्तर्गत बड़े छोटे उपभोक्ता समय से बिल न जमा करने के कारण विजली बिल उपभोक्ताओं के यहाँ अधिक हो गया है, जो एक टीम बना कर शुक्रवार से अब तक सलखन,पटवध,बसकटवा,मारकुंडी, केवटा,रजधन,महुआव,कला इत्यादि जगहों पर कमर्शियल, तथा घरेलु बकाये दारो का संयोजन चेक किया गया। जिसमें दर्जन भर उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया वहीं इस अभियान के तहत सोमवार तक 1 लाख रु अवर अभियंता के कुशल नेतृत्व में विजली बील बकाया का वसुली किया गया।
उक्त अवसर मुख्य रुप से चकरिया अभियंता राजेंद्र जी,टेक्निशियन भागीरथ,नीरज मौर्य, अजय मेहता, बैजनाथ व संविदा कर्मचारी इत्यादि लोग उपस्थित थे।